पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्‍मद अली जिन्‍ना की बेटी दीना वाडिया का निधन

Wednesday, Sep 25, 2024 | Last Update : 06:05 AM IST


पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्‍मद अली जिन्‍ना की बेटी दीना वाडिया का निधन

98 साल की उम्र में हुआ निधन
Nov 3, 2017, 11:37 am ISTNationAazad Staff
Dina Wadia
  Dina Wadia

पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्‍मद अली जिन्‍ना की बेटी दीना वाडिया का गुरुवार को अमेरिका के शहर न्‍यूयॉर्क में निधन हो गया। जिन्‍ना की इकलौती संतान थीं दीना वाडिया। वाडिया ग्रुप के प्रवक्ता ने ये जानकारी देते हुए बताया कि दीना वाडिया के परिवार में वाडिया ग्रुप के चेयरमैन नेविली वाडिया , बेटी डॉयना वाडिया और पोते नेस वाडिया है।

दीना वाडिया ने भारतीय पारसी शख्‍स नेविली वाडिया से शादी की थी और भारत विभाज के वक्त भारत रहने का फैसला किया था। हालांकि कुछ सालों के बाद दीना वाडिया अमेरिका में बस गई थी।

मुहम्‍मद अली जिन्‍ना की मौत के बाद दीना वाडिया पाकिस्तान गई थी इसके बाद 2004 में  मुशर्फ के दौर में उन्होने पाकिस्तान का दौरा किया था।
दीना वाडिया उनका जन्‍म भारत-पाकिस्‍तान विभाजन से पहले 15 अगस्‍त 1919 को हुआ था।

...

Featured Videos!