मुम्बई ने डिजिटली मनाया करवाचौथ

Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 12:06 PM IST

मुम्बई ने डिजिटली मनाया करवा चौथ

करवा चौथ के मौके पर निर्जला उपवास करने वाली महिलाए रात में चांद की पूजा कर अपने पती की लंबी उमर की कामना करती है लेकिन मुम्बई में ऐसा पहली बार हुआ होगा की चांद काली घनघोर घटाओं के पिछे कुछ ऐसा छिपा की वो फिर नजर ही नहीं आया।
Oct 9, 2017, 10:03 am ISTNationAazad Staff
karwa Chauth
  karwa Chauth

देश के हर कोने में रविवार को  करवा चौथ की धूम देखने को मिली। कौरवा चौथ के दिन महिलाए निर्जला उपवास के साथ पूरे विधि विधान के साथ इस दिनों को मनाती है। महिलाए कौरवा चौथ के दिन १६ श्रृंगार करती है। करवा चौथ के दिन महिलाए पूरे दिन भूखी व निर्जल रह कर अपने पति की लम्बी उमर की कामना करती है। पूरे दिन भूखे रह कर रात को चांद देख कर ही महिलाए अपना उपवास खोलती है, लेकिन सोचिए अगर करवा चौथ के दिन चांद ही ना दिखे तो क्या होगा।

मुम्बई में करवा चौथ के दिन चांद बादलों में कुछ ऐसा छुपा की किसी को नजर ही नही आया। घंटों इंतजार के बाद मुम्बई में महिलाओं ने आखिरकार करवाचौथ का उपवास डिजिटल उपकरण के माध्यम से खोला।

महिलाओं ने पहली बार मोबाईल में वॉट्सअप, मैसेंजर और स्काइप जैसी टेक्नोलॉजीज़ के माध्यम से चांद को देखा। चांद को देख कर दिनभर का निर्जला उपवास खोला। मुम्बई में बारिश और काले बादलों के कारण किसी को करवाचौथ का चांद देखना ही नसीब नहीं हुआ।

...

Featured Videos!