Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 12:06 PM IST
देश के हर कोने में रविवार को करवा चौथ की धूम देखने को मिली। कौरवा चौथ के दिन महिलाए निर्जला उपवास के साथ पूरे विधि विधान के साथ इस दिनों को मनाती है। महिलाए कौरवा चौथ के दिन १६ श्रृंगार करती है। करवा चौथ के दिन महिलाए पूरे दिन भूखी व निर्जल रह कर अपने पति की लम्बी उमर की कामना करती है। पूरे दिन भूखे रह कर रात को चांद देख कर ही महिलाए अपना उपवास खोलती है, लेकिन सोचिए अगर करवा चौथ के दिन चांद ही ना दिखे तो क्या होगा।
मुम्बई में करवा चौथ के दिन चांद बादलों में कुछ ऐसा छुपा की किसी को नजर ही नही आया। घंटों इंतजार के बाद मुम्बई में महिलाओं ने आखिरकार करवाचौथ का उपवास डिजिटल उपकरण के माध्यम से खोला।
महिलाओं ने पहली बार मोबाईल में वॉट्सअप, मैसेंजर और स्काइप जैसी टेक्नोलॉजीज़ के माध्यम से चांद को देखा। चांद को देख कर दिनभर का निर्जला उपवास खोला। मुम्बई में बारिश और काले बादलों के कारण किसी को करवाचौथ का चांद देखना ही नसीब नहीं हुआ।
...