Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 12:54 AM IST
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमते आसमान छू रही है। नए साल के मौके पर आम जनता को बड़ा झटका लगा है। नए साल के पहले और दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रिकोर्ड तोड़ बढ़त दर्ज की गई ।
सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने सोमवार को दिल्ली में डीजल 59.70 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बेचा। यह इसका अभी तक का सबसे अधिक दाम है। कोलकाता और चेन्नै में डीजल की कीमतें सितंबर 2014 के बाद से सबसे अधिक रही। मुंबई में दाम मार्च 2017 के बाद से सबसे अधिक है।
हवाई कंपनियों को भी झटका लगा। तेल मार्केटिंग कंपनियों ने हवाई ईंधन (ATF) के दाम बढ़ा दिए हैं। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में हवाई जहाज में ईंधन भरवाने के लिए पहले के मुकाबले ज्यादा पैसे लग रहे हैं। 1 जनवरी से दिल्ली में हवाई ईंधन के दाम 57460 रुपए प्रति 1000 लीटर हो गए हैं जो पहले 57,349 रुपए प्रति 1000 लीटर थे।
वहीं मध्यप्रदेश सरकार वैट घटाने 50 पैसे सेस लगाने की तैयारी कर रही है। बुधवार को कैबिनेट बैठक में यह प्रस्ताव लाएगी। मंजूरी मिलती है तो पेट्रोल-डीजल पर 50 पैसे प्रति लीटर सेस लिया जाएगा। इससे हर साल 200 करोड़ रुपए मिलेंगे। इस मामले में सरकार का तर्क है कि इस राशि का इस्तेमाल सड़कों के निर्माण के लिए किया जाएगा।
...