इस राज्य में पेट्रोल से भी महंगा हुआ डीजल

Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 03:07 PM IST

इस राज्य में पेट्रोल से भी महंगा हुआ डीजल

देश में पहली बार ऐसा हुआ है जब पेट्रोल से ज्यादा डीजल महंगा मिल रहा है। ओडिसा के भुवनेश्वर में डीजल का भाव पेट्रोल से ज्यादा हो गया है।
Oct 23, 2018, 10:38 am ISTNationAazad Staff
Petrol And Diesel
  Petrol And Diesel

देश में एक तरफ आय दिन लोग तेल की बढ़ती कीमतों से परेशान है तो वहीं एक राज्य ऐसा भी है जहां लोगों को पेट्रोल से ज्यादा डीजल महंगा मिल रहा है। वैसे अमूमन डीजल का दाम पेट्रोल से कम होता है, लेकिन ओडिशा में पेट्रोल से महंगा डीजल बिक रहा है। राज्य में एक लीटर डीजल का दाम पेट्रोल के मुकाबले 12 पैसे अधिक है।भुवनेश्वर में एक लीटर पेट्रोल का दाम 80.57 रुपये रहा, जबकि डीजल का दाम 80.69 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।


बहरहाल इसे देखते हुए राजनीति भी शुरु हो गई है। राज्य की बीजू जनता दल सरकार और विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने इसके लिए केन्द्र सरकार की गलत नीतियों को जिम्मेदार बताया है। जानकारी के लिए बाता दें कि ओडिशा में पेट्रोल और डीजल पर 26 फीसद की दर से वैट वसूला जाता है। देश के 13 राज्यों ने ईंधन पर वैट में कटौती की है लेकिन ओडिशा सरकार ने इस मामले में अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है।

हालांकि पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, जो ओडिशा से आते हैं, ने रविवार को एक बार फिर राज्य सरकार से पेट्रोल, डीजल पर वैट कम करने की अपील की है ताकि जनता को और राहत दी जा सके।

...

Featured Videos!