मध्यप्रदेश में डीजल और पेट्रोल हुआ सस्ता

Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 08:43 AM IST


मध्यप्रदेश में डीजल और पेट्रोल हुआ सस्ता

मध्यप्रदेश सरकार ने डीजल और पेट्रोल पर लगने वाले वैट में की कटौती
Oct 13, 2017, 4:06 pm ISTNationAazad Staff
Petrol
  Petrol

गुजरात, महाराष्ट्र में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती के बाद मध्यप्रदेश में भी पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट में कटौती कर दी है। एमपी सरकार ने पेट्रोल पर  ३ फीसदी तो डीजल पर ५ फीसदी वैट घटाया है।

इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक बढ़ती हलचलों के बीच यहां पर भी  वैट की कीमतों में कमी आई है।

मध्यप्रदेश में वैट में कमी आने के बाद डीजली ६३.३७ रुपये की जगह ५९.३७ प्रति लीटर हो जाएगा।  वहीं, एक लीटर पेट्रोल की कीमत जो ७४.८३ हुआ करती थी अब ७३.१३ हो जाएगी। वैट में कटौती से राज्य सरकार को हर साल २००० करोड़ रुपये के नुकसान होगा।

...

Featured Videos!