भारतीय मूल की दिव्या बनीं जनरल मोटर्स की नई सीएफओ

Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 10:16 AM IST


भारतीय मूल की दिव्या बनीं जनरल मोटर्स की नई सीएफओ

दिव्या सूर्यदेवरा 1 सितंबर 2018 से सीएफ़ओ का। कर्यभार सम्भालेंगी।
Jun 16, 2018, 1:03 pm ISTNationAazad Staff
Dhivya Suryadevara
  Dhivya Suryadevara

भारतीय मूल की अमेरिकी महिला दिव्या सूर्यदेवरा को अमेरिका की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स का मुख्य वित्तीय अधिकारी यानी की (सीएफओ) नियुक्त किया गया है।

दिव्या सूर्यदेवरा चेन्नई की रहने वाली है। दिव्या ने मद्रास विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातक है। 22 साल की उम्र में दिव्या सूर्यदेवरा ने हायर स्टडी के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के हार्वर्ड चली गईं। यहां से उन्होने एमबीए की डिग्री ली और निवेश बैंक यूबीएस में अपनी पहली नौकरी की। दिव्या सूर्यदेवरा 25 साल की उम्र में जनरल मोटर्स से जुड़ गई। इन्हे  2016 में दिव्या को ऑटोमोटिव क्षेत्र की ‘राइजिंग स्टार’ का खिताब मिला

दिव्या सूर्यदेवरा जिस कंपनी मे सीएफओ नियुक्त हुई है वहां कि सीइओ भी एक महिला ही है जिनका नाम दिव्या सूर्यदेवरा की नियुक्ति के बाद जनरल मोटर्स के 17 कॉरपोरेट अधिकारियों में 4 महिलाएं शामिल हो गईं। एलिसिया बोलर-डेविस ग्लोबल मैन्यूफैक्चरिंग चीफ हैं और ग्लोबल ह्यूमन रिसोर्स चीफ के पद पर किम्बरले ब्रिज बनी हुई हैं। दुनिया में कुछ ही ऐसी कंपनियां हैं जिनमें सीईओ और सीएफओ महिलाएं हैं। फोर्ब्स के अनुसार जनरल मोटर्स की नेट वर्थ 52 बिलियन डॉलर यानी करीब 3484 अरब रुपये है।

...

Featured Videos!