Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 03:26 AM IST
केन्द्र सरकार ने सभी निजी टेलीकाॅम कंपनियों को एक बड़ा झटका दिया है। दूरसंचार मंत्रालय ने टेलिकाॅम कंपनियों के ई केवाईसी के लिए आधार नंबर के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। सरकार के इस फैसले का सबसे ज्यादा असर जियो दूरसंचार कंपनी पर पड़ेगा क्यों कि जियो ने सभी उपभोगताओं को सिम आधार के जरिए ही बांटे है।
बता दें कि सिम वेरिफिकेशन के लिए पुराने तरीके ही एक बार फिर से अमल किए जाएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सिम को आधार से जोड़ने पर रोक लगाई थी, सुप्रीम कोर्ट ने इसे आधार से जोड़ने के लिए निजता का हनन बताया था। दूरसंचार मंत्रालय की ओर से सभी कंपनियों को इस आदेश को लागू करने के लिए 5 नवंबर तक का समय दिया है।
गौरतलब है कि दूरसंचार कंपनियां अभी तक मोबाइल वेरिफिकेशन और ई केवाईसी के लिए आधार नंबर का इस्तेमाल कर रही थी लेकिन अब सरकार के इस फैसले से उन्हें बड़ा झटका लगा है। इन कंपनियों को अब सिम वेरिफिकेशन के लिए पुराने तरीकों को अपनाना होगा। ऐसे में उसका खर्च बढ़ने की संभावना है।
...