Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 08:31 AM IST
शेल्टर होम के नाम पर बच्चियों के साथ हो रहे घिनौने अपराध का मामला कम होने का नाम नहीं ले रहा। यूपी के देवरिया में लड़कियों के लिए चलाए जा रहे शेल्टर होम से कथित तौर पर सेक्स रैकेट चलाए जाने का मामला और ज्यादा तूल पकड़ता नजर आ रहा है। बीजेपी सासंद हेमा मालिनी ने इस मामले में एक अटपता व बेतुका बयान दिए जाने के बाद सुर्खियों में बनी हुई है।
हेमा मालिनी से जब इस मामले में जब कुछ पत्रकारों ने इस मामले पर टिप्पणी लेने चाही तो उन्होंने कहा कि यह घटना दुखद है। लेकिन अब क्या करें!' हालांकि, सांसद ने इस मसले पर और कोई टिप्पणी नहीं की। उनका यह बयान उस समय आया है, जब विपक्षी दलों के नेता इस मामले को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।
वहीं इस मामले में योगी सरकार का बचाव करते हुए महिला एवं बाल कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि, शेल्टर होम में लड़कियों के साथ शारीरिक शोषण की बात से इन्कार नहीं किया जा सकता है। इस मामले में उन्होने उच्च स्तरीय जांच समिति की बात कहीं है इसके साथ ही उन्होने इस बात का भी जिक्र किया है कि पिछले साल सीबीआई ने शेल्टर होम की जांच की थी। यह साफ था कि देवरिया का यह शेल्टर होम गैर-कानूनी ढंग से चल रहा था।
...