Thursday, Nov 28, 2024 | Last Update : 01:15 PM IST
ब्रिटेन दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अराजकता और सरकार की असफलता से नाराज कुछ संगठनों ने 53 राष्ट्रमंडल देशों के ‘फ्लैग पोल’ पर लगे भारतीय ध्वज का अपमान कर उसे फाड़ दिया । इस अपराध को प्रदर्शनकारियों ने तब अजाम दिया जब द्विपक्षीय और चोगम वार्ता के लिए लंदन आये प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटिश समकक्ष टेरीजा से मुलाकात की।
बता दें कि इस मामले में मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि 'बुधवार, 18 अप्रैल को (ब्रिटिश समयानुसार) दोपहर तीन बजे पार्लियामेंट स्क्वायर में एक भारतीय झंडे को नीचे उतार लिए जाने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि उस झंडे की जगह दूसरा झंडा लगा दिया गया है। फिलहाल इस मामले में किसी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है मामले की कारवाई जारी है।
बहरहाल इस मामले में भारतीय विदेश मंत्रालय ने लंदन के पार्लियामेंट स्क्वायर पर भारतीय झंडे को जलाने वाले मामले पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। मंत्रालय ने यह भी कहा कि वे इस गतिविधि में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की उम्मीद करते हैं।
वहीं गुरुवार को भारतीय तिरंगा फाड़े जाने के बाद पार्लियामेंट स्क्वायर पर प्रदर्शनकारियों का कवरेज करने के लिए भारत से लंदन गई महिला पत्रकार के साथ भी बदसलूकी की गई। जिसका विडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
...