दिल्ली: शाहीन बाग इलाके में लगी आग, दो बच्चों की मौत

Wednesday, Jan 08, 2025 | Last Update : 10:46 PM IST


दिल्ली: शाहीन बाग इलाके में लगी आग, दो बच्चों की मौत

दिल्ली के शाहीनबाग इलाके में मंगलवार को एक बिल्डिंग में आग लग गई। इस हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई है।
Mar 26, 2019, 3:48 pm ISTNationAazad Staff
Fire
  Fire

दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में एक चार मंजिला इमारत में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई है। आग कैसे लगी फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है। मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंच चुकी  हैं। बताया जा रहा है कि आग लगने के कारण बिल्डिंग का पहला हिस्सा पूरी तरह से जल गया है।  

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आग लगने से दो बच्चों की भी मौत हो चुकी है। आग लगने से आस पास के इलाकों में अफरा तफरी का माहौल है। बहरहाल आग पर काबू पा लिया गया है।

आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों में दिल्ली में आग लगने की कई घटनाएं सामने आई हैं। अभी दो दिन पहले ही देश के सबसे बड़े अस्पतालों में शामिल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के ट्रॉमा सेंटर में आग लग गई थी। ये आग अस्पताल के बेसमेंट में लगी थी जो फर्स्ट फ्लोर पर आपरेशन थियेटर तक पहुंची थी। हादसे के बाद सभी मरीजों को वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया था। हालांकि, इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था।

...

Featured Videos!