Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 12:54 AM IST
दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में रविदास मंदिर तोड़े जाने के बाद बुधवार को दलित समुदाय के लोग सड़को पर उतर आए और प्रदर्शन करने लगे। इस प्रदर्शन की अगुवाई भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद कर रहे थे। बुधवार रात होते-होते मामला इतना गंभीर हो गया कि प्रदर्शनकारी तुगलकाबाद के उस इलाके में घुसने की कोशिश करने लगे, जहां मंदिर तोड़ा गया था। उसके चारों ओर बनी दीवार को भी उन्होंने तोड़ने की कोशिश की।
इस दौरान पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की झड़प भी हुई, जिसके बाद चंद्रशेखर सहित लगभग ९० लोगों को हिरासत में ले लिया गया। चंद्रशेखर पर गोविंदपुरी पुलिस थाना ने आईपीसी की धारा १४७, १४९, १८६, ३५३, ३३२ के तहत मामला दर्ज किया गया है। उनपर दंगा फैलाने, सरकारी और निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने और पुलिसकर्मियों पर हमला करने का आरोप है।
मालूम हो कि इसी महीने तुगलकाबाद इलाके में रविदास मंदिर को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ढाह दिया गया था। जिसे लेकर दलित समुदाय में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है। बुधवार को दिल्ली के रामलिला मैदान में ५ हजार लोग जमा हुए। जिसकी अगुवाई भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद कर रहे थे।
प्रदर्शनकारियों ने डी.टी.सी की बसों के शीशे तोड़ दिए। कई कारों और बाइकों को आग के हवाले कर दिया। पूरे इलाके में उन्होंने दंगा भड़काने का काम किया। भारी पुलिस बल ने इन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर ही हमला बोल दिया। इससे पुलिस के भी करीब १५ जवान घायल हो गए। मामले में करीब ९० लोगों को हिरासत में लिया गया।
उल्लेखनीय है कि मंदिर तोड़े जाने के विरोध में १३ अगस्त को पंजाब में भी व्यापक प्रदर्शन देखने को मिला था। प्रदर्शनकारियों ने जालंधर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग सहित कई अन्य मार्गों को भी बाधित कर दिया था।
...