सुनंदा पुष्कर केस: शशि थरूर के खिलाफ सेशन कोर्ट में २१ फरवरी से सुनवाई

Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 10:10 PM IST

सुनंदा पुष्कर केस: शशि थरूर के खिलाफ सेशन कोर्ट में २१ फरवरी से सुनवाई

सुनंदा पुष्कर मामले में कोर्ट २१ फरवरी से कांग्रेस नेता शशि थरूर के खिलाफ मामले की सुनवाई करेगा। बता दे कि थरूर पर सुनंदा की आत्महत्या और उनके साथ क्रूरता से पेश आने का आरोप दर्ज है।
Feb 4, 2019, 4:01 pm ISTNationAazad Staff
Shashi Tharoor
  Shashi Tharoor

सुनंदा पुष्कर मौत मामले में कांग्रेस नेता शशि थरूर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इस मामले की सुनवाई अब दिल्ली की सेंशस कोर्ट में २१ फरवरी से शुरू होगी। सुनंदा पुष्कर मामले में कांग्रेस नेता शशि थरूर पर आरोप हैं कि उन्होंने अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाया था। ज्ञात हो कि १७ जनवरी, २०१४ को दिल्ली के एक होटल में सुनंदा पुष्कर मृत पाई गई थीं।

अपनी मौत से पहले सुनंदा पुष्कर ने शशि थरुर पर आरोप लगाया था कि उनका किसी पाकिस्तानी पत्रकार के साथ संबंध हैं। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने शशि थरूर के खिलाफ धारा ३०७ और धारा ४९८ अ के तहत केस दर्ज किया था। इस धारा के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने और उनके साथ क्रूरता से पेश आने का आरोप लगाया गया है। आरोप सिद्ध हो जाने पर अपराधि को १० साल तक जेल हो सकती है। इस मामले में चार्जशीट दाखिल होने के कुछ समय बाद तक शशि थरूर के विदेश जाने पर रोक लाई गई थी, हालांकि बाद में उन्हें कोर्ट से इजाजत मिल गई।

...

Featured Videos!