Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 02:12 PM IST
दिल्ली में एक बार फिर से सीलिंग का मामला जोर पकड़ता जा रहा है। इसके मद्दे नजर दिल्ली की कई दुकाने और शोरुम को सील कर दिया गया है। नजफगढ़ जोन NH-8 पर रंगपुरी में मॉनिटरिंग कमेटी के सदस्यों की मौजूदगी में 152 दुकानों, शोरूम और रेस्तरां ताला लग चुका है।
बता दें कि इस मामले में 9 जून को सुनवाई होनी है। इस आधार पर जबतक कोर्ट का फैसला नहीं आता, तबतक सीलिंग नहीं होनी चाहिए थी, लेकिन कमिटी के सदस्यों फिर भी कई दुकानों को सिल कर रहे है। अब 78 प्रॉपर्टी सील कि जा चुकी है।
इस कारण हो रही सीलिंग-
बता दें कि दिल्ली में निर्माण कार्यों के लिए एमसीडी से इजाजत लेनी पड़ती है। राजधानी के अलग-अलग इलाकों में अवैध निर्माण की शिकायतों के बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने साल 2005 में एक्शन का आदेश दिया था। एमसीडी का लचीला रवैया देखकर मामला सुप्रीम कोर्ट के पास पहुंचा गया। इसके बाद शीर्ष अदालत ने साल 2006 में अवैध निर्माण की सीलिंग करने के आदेश जारी किए. फिर दुकानों या कॉमर्शियल प्रॉपर्टी को सीलिंग से बचाने के लिए सरकार ने कन्वर्जन चार्ज का प्रावधान किया।