ट्रेन 18 का ट्रायल रन: दिल्ली से प्रयागराज के बीच दौड़ी भारत की पहली सेमी बुलेट ट्रेन, 6 घंटे में पूरा किया सफर

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 09:29 AM IST


ट्रेन 18 का ट्रायल रन: दिल्ली से प्रयागराज के बीच दौड़ी भारत की पहली सेमी बुलेट ट्रेन, 6 घंटे में पूरा किया सफर

देश में बनी पहली सेमी बुलेट ट्रेन ‘ट्रेन 18’ को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से प्रयागराज के बीच में चला कर देखा जा रहा है। कानपुर से प्रयागराज का सफर इस ट्रेन ने मात्र दो घंटे में पूरा किया।
Dec 29, 2018, 2:05 pm ISTNationAazad Staff
Train
  Train

देश में बनी पहली सेमी बुलेट ट्रेन 'ट्रेन 18' को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से प्रयागराज (इलाहाबाद) के बीच में सफल परिक्षण किया गया। यह तीसरा टेस्ट था। सेमी बुलेट ट्रेन 'ट्रेन 18’ को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से प्रयागराज  के बीच टेस्टिंग के लिए चलाया गया। इस ट्रेन ने दिल्ली से कानपुर के बीच का सफर सिर्फ 6 घंटे में पूरा किया।

जानकारी के मुताबिक, यह ट्रेन रात को नई दिल्ली से 12 बजकर 55 मिनट पर निकली थी और उसके बाद सुबह 5 बजकर 44 मिनट पर कानपुर पहुंची। वहीं शनिवार की सुबह यह ट्रेन आधे घंटे की देरी से प्रयागराज जंक्शन पहुंची।

इस ट्रेन ने सिर्फ कानपुर से प्रयागराज के बीच का सफर 2 घंटे में पूरा किया। दोनो के बीच करीब 200 किलोमीटर की दूरी है। दिल्ली-आगरा, सवाई माधोपुर कोटा और मुरादाबाद रूट पर टी-18 का ट्रायल पूरा हो चुका है। सेमी ट्रेन को लेकर प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। यह ट्रेन आज शाम दिल्ली के लिए रवाना होगी। जानकारी के मुताबिक आज ये ट्रेन प्रयागराज से वापसी में दोपहर 14.00 बजे छूटकर 15.58 बजे कानपुर सेंट्रल और शाम 20.25 बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुंच जाएगी।

ट्रेन को कुंभ के दौरान प्रयागराज से नई दिल्ली स्टेशन के मध्य चलाए जाने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, पहले ये चर्चा थी कि 29 दिसंबर को इस ट्रेन को नई दिल्ली से वाराणसी के मध्य चलाया जाएगा, लेकिन प्रयागराज से वाराणसी के मध्य कई तकनीकी दिक्कतों, विद्युतीकृत रूट न होने और स्पीड कम होने के कारण संभव है कि अभी इसे प्रयागराज तक ही चलाया जाए। फिलहाल, रेलवे की ओर से अभी इस बारे में कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है।

...

Featured Videos!