सील किए गए घर का ताला तोड़ने पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी पर एफआईआर दर्ज

Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 06:35 PM IST

सील किए गए घर का ताला तोड़ने पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी पर एफआईआर दर्ज

दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। ये एफआईआर एमसीडी द्वार एक मकान में सील तोड़े जाने पर दर्ज की गई है। बता दें कि मनोज तीवारी पर आईपीसी की धारा 188, 461 और 465 डीएमसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Sep 18, 2018, 2:43 pm ISTNationAazad Staff
Manoj Tiwari
  Manoj Tiwari

दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी को दिल्ली नगर निगम द्वारा लगाई गई सील को तोड़ना महंगा पड़ गया। रविवार को मनोज तीवारी ने नगर पालिका अधिकारियों के पिक एंड चूज सिस्टम के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए दिल्ली के गोकुलपुर में एक अवैध कॉलोनी में सील किए गए एक घर का ताला तोड़ दिया। जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।  

बताया जा रहा है कि वो अपने लोकसभा क्षेत्र में सड़क के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे थे। तभी लोगों ने उन्हें घेरकर सीलिंग से निजात दिलाने की मांग की।स्थानीय लोगों ने उन्हें एक मकान दिखाया जिस पर पूर्वी निगम की तरफ से सील लगाई गई थी। बीजेपी नेता ने तुरंत ही एक ईंट उठाकर मकान की सील तोड़ दी। जिस मकान पर सील लगी थी, वो रिहायशी मकान था। कुछ समय पहले निगम की तरफ से उस मकान को अवैध निर्माण के चलते सील कर दिया गया था।

वहीं इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘ये खुद ही सुबह सीलिंग करते हैं और खुद ही शाम को जाकर ताला तोड़ देते हैं।  इन्हें क्या लगता है कि लोग बेवकूफ हैं।

...

Featured Videos!