आईआरसीटीसी घोटाला: ईडी की चार्जशीट पर अब 17 सितंबर को होगी सुनवाई

Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 06:09 PM IST


आईआरसीटीसी घोटाला: ईडी की चार्जशीट पर अब 17 सितंबर को होगी सुनवाई

आईआरसीटीसी मामले में लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव के खिलाफ आज दिल्ली की पटियाला कोर्ट में सुनवाई स्थगित कर दी गई अब इस मामले में 17 सिंतबर को प्रवर्तन निदेशालय की चार्जशीट पर संज्ञान लेने की तारीख तय की गई है।
Sep 11, 2018, 11:52 am ISTNationAazad Staff
lalu yada
  lalu yada

राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने आईआरसीटीसी घोटाले में लालू यादव और उनकी पत्‍नी राबड़ी देवी और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ चल रहीं सुनवाई मंगलवार को टाल दी है। अब इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 17 सिंतबर की तारीख दी गई है।

 इस घोटाले में राजद के कोटे से सांसद प्रेमचंद गुप्ता और उनकी पत्नी सरला गुप्ता से सीबीआई ने पहले ही पूछताछ कर चुकी है। गौरतलब है आईआरसीटीसी घोटाले में ईडी ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है।  बता दें कि जिस समय ये घोटाला हुआ उस समय लालू यादव रेलमंत्री थे।

लालू यादव पर आरोप है कि 2004-06 के बीच रेल मंत्री रहते उन्होंने आईआरसीटीसी के रांची और पुरी स्थित दो होटलों को चलाने का ठेका सुजाता होटल्स को दिया और इसेक एवज में पटना में दो एकड़ बेशकीमती जमीन हासिल की। गौरतलब है कि इस केस से जुड़ी कई और आरोपियों के खिलाफ सीबीआई ने पहले ही चार्जशीट दाखिल कर आरोपी बना चुकी है।

...

Featured Videos!