Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 09:13 AM IST
दिल्ली में बढ़ते स्तर को देखते हुए एनजीटी ने दिल्ली सरकार को एक बार फिर से फटकार लगाई है। एनजीटी ने वायु प्रदूषण से निपटने के तरीकों पर एक व्यापक एक्शन प्लान दाखिल नहीं करने को लेकर सोमवार को एक बार फिर से दिल्ली सरकार को फटकार लगाई है। एनजीटी ने सरकार को अगले 48 घंटों के अंदर रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया।
बीते 24 घंटे के अंदर न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम होकर 7.4 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़कने से दिल्ली की हवा की गुणवत्ता भी रविवार को खराब हो गई।
पूरे दिन राजधानी दिल्ली में धुंध छाई रही। दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 353 मापा गया जो कि काफी खराब स्तर है। प्रदूषण का स्तर मापने वाले पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के वायु गुणवत्ता व मौसम अनुमान और अनुसंधान ने आज और कल स्थिति और भी खराब रहने की आशंका जताई है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा रविवार को हवाओं की रफ्तार 6 किलोमीटर प्रतिघंटा ही रही जो की धूंध छटने के लिए काफी नहीं है।
दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए CPCB के एयर लैबरेटरी के प्रमुख दिपांकर साहा के मुताबिक, 'मास्क पहनने के बावजूद, सामान्य स्थिति में सांस लेने में भी दिक्कत होती है।
...