Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 09:34 AM IST
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। इसी बीच सुरक्षा एजेंसियों ने देश की राजधानी दिल्ली में आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आतंकी संगठन दिल्ली के भीड़ भाड़ के इलकों में आतंकी हमलों को अंजाम दे सकते हैं। जिसको लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अलर्ट में साफ कहा गया है कि पाकिस्तान आंतकी समुह अब जम्मू-कश्मीर के अलावा हॉई वेल्यू टारगेट पर हमला करना चाहते हैं। जानकारों की माने तो दिल्ली मेट्रो एवं राजधानी समेत पूरे एनसीआर रीजन में सघन चेकिंग जारी है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आतंकी संगठन दिल्ली समेत देश के कई इलाकों में आतंकी हमला कर सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली के २९ जगहों को निशाना बनाया जा सकता है। जिसके कारण सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ा अर्लट जारी किया है।
भारत द्वार किए गए हवाई हमले (एयर स्ट्राइक) के बाद से बौखलाया पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश ए मुहम्मद दिल्ली समेत देश के कई बड़े शहरों व सीमावर्ती इलाके में आतंकी हमले कर सकता है। जैश ए मुहम्मद ने भारत में रह रहे अपने स्लीपर सेल को कहा है कि वे किसी भी तरह से अपनी ताकत का इस्तेमाल करते हुए भारत को जानमाल का नुकसान पहुंचाए।
...