Thursday, Nov 28, 2024 | Last Update : 11:22 PM IST
दिल्ली मास्टर प्लान-2021 के तहत पांच प्रमुख संशोधन किए गए हैं, जिन्हें लागू कर सुप्रीम कोर्ट को बताया जाएगा. इस सिलसिले में आज LG आवास में डीडीए की दिल्ली के मास्टर प्लॉन 2021 में प्रास्तावित संशोधनों को फ़ाइनल किया जाएगा इस बात की जानकारी केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मीडिया को संबोधित करते हुए ये जानकारी दी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हरदीप सिंह पुरी ने इस प्रस्ताव के तहत बताया कि आवासीय परिसरों में क्लब, पब और रेस्टोरेंट को अनुमति नहीं देने का प्रस्ताव किया गया है। इसके अलावा जिन क्षेत्रों में पार्किंग की व्यवस्था नहीं की जा सकती उन क्षेत्रों को 'पैदल क्षेत्र' घोषित किया जाएगा।
कहा कि मास्टर प्लान 2021 में बदलाव के लिए दिल्ली में प्लोर एरिया रेशो (एफएआर) में एकरुपता लाने का प्रस्ताव किया गया है। बता दें कि 2 फ़रवरी को हुई पिछली बैठक में व्यापारियों को सीलिंग से राहत देने के लिए एफएआर को 180 से बढ़ा कर 350 करने का प्रस्ताव किया गया था। एफएआर को बढ़ाने को लेकर आरडलूए ने अपनी आपत्ति जताई थी, साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने भी डीडीए को फ़टकार लगाई थी।
...