Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 05:12 PM IST
दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किले बढ़ सकती है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सत्येंद्र जैन के आवास पर बुधवार सुबह छापेमारी की है। सत्येंद्र जैन पर आरोप है कि उन्होंने स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक आदि के डिजाइन के लिए 'क्रिएटिव डिजायनर टीम' की सेवाएं लीं’ है।
इस मामले में सत्येंद्र जैन ने ट्वीट कर जानतारी देते हुए कहा कि पीडब्ल्यूडी की क्रिएटिव टीम को लेकर मेरे घर सीबीआई का छापा पड़ा है। यह क्रिएटिव टीम अलग-अलग प्रोजेक्ट्स को लेकर हायर की गई थी। सभी को सीबीआई ने जाने के लिए मजबूर कर दिया।’
बता दें कि सत्येंद्र जैन के इस ट्वीट के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के एक के बाद एक ट्वीट आने शुरु हो गए। सबसे पहला ट्वीट अरविंद केजरीवाल ने करते हुए लिखा -आखिर पीएम मोदी चाहते क्या है। वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा कि सत्येंद्र जैन के घर सुबह-सुबह सीबीआई की रेड चल रही है। आरोप है कि उन्होंने स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक के डिजाइन केलिए क्रिएटिव टीम की सेवाएं लीं। उन्होने आगे लिखआ पूर्व एलजी नजीब जंग ने जाते जाते CBI को ये मामला सौंपा था। जंग की एक अन्य शिकायत को दो दिन पहले सीबीआई क्लोज कर चुकी है।
...