दिल्ली : पिंक लाइन पर आज से साउथ कैंपस से लाजपत नगर के बीच मेट्रो शुरू

Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 10:47 AM IST


दिल्ली : पिंक लाइन पर आज से साउथ कैंपस से लाजपत नगर के बीच मेट्रो शुरू

दिल्ली मेट्रो का विस्तार तकरीबन 300 किलोमीटर पहुच गया है।
Aug 6, 2018, 1:52 pm ISTNationAazad Staff
Delhi Metro
  Delhi Metro

दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन के शुरु होने से अब मात्र पांच मिनट में आईएनए से लाजपत नगर की दूरी पूरी की जा सकेगी। इसके साथ ही धौला कुंआ से लाजपत नगर की दूरी अब मात्र 16 मिनट में पूरी होगी। हालांकि पहले इसकी दूरी तय करने में एक घंटे का समय लगता था।

इस लाईन का उद्घाटन आज केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी और मुख्यमंत्री केजरीवाल मेट्रो भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया।

इस सेक्शन की लम्बाई 8.1 किमी है और इस पर छह स्टेशन होंगे, जिनमें सर विश्वेश्वरैया मोती बाग, भीकाजीकामा प्लेस, सरोजिनी नगर, आईएनए, साउथ एक्सटेंशन और लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन शामिल हैं।

इस लाईन के आ जाने से यात्रिय अब महज 16 मिनट में धौला कुंआ से लाजपत नगर, 5 मिनट 7 सेकेंड में आईएनए से लाजपत नगर, 16 मिनट 13 सेकेंड में हौजखास से लाजपत नगर, आईएनए से राजौरी गार्डन 23 मिनट 38 सेकेंड में, लाजपत नगर से राजौरी गार्डन 28 मिनट 45 सेकेंड में और लाजपत नगर से नेताजी सुभाष प्लेस 39 मिनट 46 सेकेंड में पहुंच सकेंगे।

...

Featured Videos!