लोकसभा चुनाव २०१९ : दिल्ली में मतदान के दिन सुबह ४ बजे से शुरू होगी मेट्रो

Sunday, Dec 29, 2024 | Last Update : 11:39 PM IST

लोकसभा चुनाव २०१९ : दिल्ली में मतदान के दिन सुबह ४ बजे से शुरू होगी मेट्रो

लोकसभा चुनाव के अंतर्गत दिल्ली में मतदान के दिन मेट्रो सुबह चार बजे शुरू हो जाएगी, ताकि ड्यूटी पर तैनात लोग समय पर मतदान केन्द्रों तक पहुंच पाएं। दिल्ली में १२ मई को मतदान होगा।
May 10, 2019, 10:15 am ISTNationAazad Staff
Delhi Metro
  Delhi Metro

राजधानी दिल्ली की ७ लोकसभा सीटों पर १२ मई को वोट डाले जाएंगे। इसके मद्दे नजर दिल्ली  में मेट्रो सेवा निर्धारित समय से दो घंटे पहले यानी सुबह ४ बजे से शुरु कर दी जाएगी। मेट्रो प्रबंधन की ओर से बृहस्पतिवार को जारी बयान के अनुसार १२ मई को मतदान के दिन सुबह चार बजे से मेट्रो रेल का परिचालन शुरु हो जाएगा। जिससे चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारी निर्धारित समय पर मतदान केन्द्रों पर पहुंच सकें। सिर्फ द्वारका सेक्टर २१ से वैशाली रूट पर सुबह साढ़े चार बजे से मेट्रो सेवा शुरू होगी।

उल्लेखनीय है कि सामान्य दिनों में मेट्रो सेवा सुबह ६ बजे शुरू होती है। हालांकि रविवार को कुछ लाइनों पर सुबह छह बजे और कुछ पर आठ बजे से मेट्रो सेवा प्रारंभ होती है। सभी स्टेशनों पर सुबह छह बजे तक ट्रेन हर ३० मिनट पर आएगी।

छठें चरण के लिए २.५३ करोड़ मतदाता १७७ प्रत्याशियों की भाग्य का फैसला करेंगे। इस चरण में होने वाले चुनाव के लिए कुल १६९९८ पोलिंग सेंटर व २९०७६  पोलिंग बूथ बनाये गए हैं।

...

Featured Videos!