Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 09:14 PM IST
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) की मजेंटा लाइन पर जनकपुरी वेस्ट-कालकाजी मंदिर सेक्शन के खुलने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी।मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त ने जनकपुरी पश्चिम और कालकाजी मंदिर के बीच 25.6 किलोमीटर लंबे मार्ग पर मेट्रो सेवा शुरू करने के लिए क्लीयरेंस सर्टिफिकेट जारी कर दिया है। इस लाईन पर जल्द से जल्द मेट्रो शुरु की जाएगी। ये अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले हफ्ते से मेट्रो की इस सर्विस को शुरु किया जा सकात है। हालांकि तारीख का ऐलान अभी नहीं किया गया है।
इस मार्ग के खुल जाने से यात्रियों को सफर करने में जो दो घंटे लगते थे वो अब मात्र 50 मिनट में पूरा हो जाएगा। वहीं हौजखास एवं जनकपुरी पश्चिम के बीच सफर के लिए इस समय राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन बदलने की जरूरत पड़ती है और सफर में करीब 55 मिनट का समय लगता है लेकिन मेजेंटा लाइन के इस खंड पर सेवाएं शुरू होने के बाद सफर में 30 मिनट से भी कम समय लगेगा।
मजेंटा लाइन के इस खंड में 16 स्टेशन हैं, जिनमें दो इंटरचेंज- हौजखास (यलो लाइन के साथ) एवं जनकपुरी पश्चिम (ब्लू लाइन के साथ) स्टेशन शामिल हैं। पूरी मेजेंटा लाइन पर कुल 25 स्टेशन हैं, लेकिन इस समय कालकाजी मंदिर और बॉटेनिकल गार्डन (नोएडा) के बीच ही मेट्रो सेवा दी जा रही है। नए खंड में सेवा शुरू होने पर बॉटेनिकल गार्डन और जनकपुरी पश्चिम के बीच सीधा सफर शुरू हो जाएगा।
...