पिंक लाइन पर मजलिस पार्क-साउथ कैंपस के बीच मेट्रो सेवा की जाएगी बहाल

Thursday, Nov 28, 2024 | Last Update : 10:17 PM IST


पिंक लाइन पर मजलिस पार्क-साउथ कैंपस के बीच मेट्रो सेवा की जाएगी बहाल

आजादपुर से धौला कुआं के बीच अगले सप्ताह से दौड़ेगी मेट्रो
Mar 9, 2018, 10:03 am ISTNationAazad Staff
Delhi Metro
  Delhi Metro

मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त ने पिंक लाइन के 20 किलोमीटर लबे मजलिस पार्क से दुर्गाबाई देशमुख खंड पर मेट्रो के संचालन की मंजूरी दे दी है और अब आजादपुर से धौला कुआं के बीच अगले सप्ताह से मेट्रो सेवा बहाल कर दी जाएगी।

मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता ने कहा कि मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त ने पिंक लाइन के 20 किलोमीटर लबे मजलिस पार्क से दुर्गाबाई देशमुख खंड पर मेट्रो के संचालन की मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि शेष औपचारिकता पूरी होने के बाद इस खंड पर अगले सप्ताह से मैट्रो दौड़ने लगेगी।

बता दें कि ये मेट्रो धौला कुंआ में 23.6 मीटर की अधिकतम ऊंचाई पर चलेंगी. गौरतलब है कि मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त( सीएमआरएस) ने26 से28 फरवरी के बीच इस खंड की जांच की थी. दिल्ली मेट्रो रेल निगम की फेज-ककक परियोजना के तहत निर्मित इस खंड पर परीक्षण हाल में सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया.

बता दें कि सात फरवरी को मजलिस पार्क- शिवविहार कॉरिडोर के10 किलोमीटर लंबे खंड (आईपी एक्सटेंशन- मौजपुर) पर ट्रायल रन शुरू हुआ था. इस खंड पर नयी सिग्नल तकनीक , कम्युनिकेशन बेस्ड ट्रेन कंट्रोल (सीबीटीसी) भी है, जिनकी ट्रायल रन के दौरान बारीकी से जांच की गयी.

...

Featured Videos!