दिल्ली मेट्रो की नई मेजेंटा लाइन पर ट्रायल के दौरान हुआ हादसा

Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 04:33 AM IST

दिल्ली मेट्रो की नई मेजेंटा लाइन पर ट्रायल के दौरान हुआ हादसा

कालकाजी से नोएडा को बोटैनिकल गार्डन के बीच इस ट्रेन को 25 दिसंबर से चलाया जाना है.
Dec 20, 2017, 10:15 am ISTNationAazad Staff
Metro
  Metro

दिल्ली मेट्रो की नई मेजेंटा लाइन पर ट्रायल  रन के दौरान मंगलवार को एक हादसा हो गया. ये हादसा मजेंटा लाइन पर कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन पर हुआ.  हादसा ट्रैन की मेंटेनेंस करने के दौरान हुआ. मेट्रो के टकराने से दीवार टूट गई और मेट्रो दीवार के बाहर जा पहुंची.

बहराल गरिमत ये रही की इस दुर्घटना में कोई  हताहत नहीं हुआ. इस हादसे के बाद दिल्ली मेट्रो हादसे की जांच कर रही है।  हालांकि, सूत्रों के मुताबिक, घटना की वजह मानवीय भूल बताई जा रही है।


दिल्ली सरकार ने DMRC से रिपोर्ट तलब की है. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्वीट कर बताया कि कालकाजी-बोटेनिकल गार्डेन ट्रैक पर ट्रायल रन के दौरान चालक रहित मेट्रो ट्रेन के हादसे का शिकार होने पर डीएमआरसी से रिपोर्ट मांगी गई है. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।

नोएडा से साउथ दिल्ली की दूरी कम करने करने के लिए इस मेट्रो की मेजेंटा लाइन का उद्घाटन २५ दिसंबर यानि की क्रिसमस के मौके पर किया जान है.
वही मेट्रो रूट के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आने की संभावना जताई जा रही है।

...

Featured Videos!