Thursday, Nov 28, 2024 | Last Update : 04:20 AM IST
दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन का 24.82 किलोमीटर लंबा कालकाजी-जनकपुरी वेस्ट खंड रूट खुल गया है। आज से यात्री नोएडा के बोटेनिकल गार्डन से 50 मिनट में गुरुग्राम के हुडा सिटी सेंटर पहुंच सकेंगे। हालांकि पहले इस दूरी को तय करने में 1:30 से ज्यादा का समय लगा करता था।
बता दें कि मैजेंटा लाइन के शुरू होने के साथ ही हवाई अड्डे का घरेलू टर्मिनल मेट्रो नेटवर्क से जुड़ गया है. इस लाइन के शुरू हो जाने से नोएडा और गुड़गांव के बीच की दूरी पहले के मुकाबले 30 तक मीनट कम हो गई है।
केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को नेहरू एनक्लेव मेट्रो स्टेशन पर इस कॉरिडोर का उद्घाटन किया। इससे इंदिरा गांधी एयरपोर्ट का घरेलू टर्मिनल डीएमआरसी के नेटवर्क में शामिल हो गया है।
बता दें कि इस रुट पर फिल्हाल 24 ट्रेने चलंगी हालांकि बाद में इसे बढ़ा कर 26 कर दिया जाएगा। वहीं इस खंड पर इस 16 स्टेशन बनाए गए हैं। यहां से मेट्रो की फ्रीक्वेंसी 5.15 मिनट होगी। इस सेक्शन के खुलने से डीएमआरसी का नेटवर्क 277 किलोमीटर हो गया है।
...