Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 11:31 AM IST
दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने एक ऐसा नया कार्ड जारी किया है। जिससे यात्री मेट्रो में किराये के अलावा पार्किंग और अन्य सेवाओं के लिए उसका इस्तेमाल कर सकेंगे। इस कार्ड को ‘मेट्रो प्लस’ डेबिट कार्ड नाम दिया गया है।
इस डेबिट कार्ड को रविवार को मेट्रो के प्रबंध निदेशक डॉ. मंगू सिंह और इंडसइंड बैंक के कार्यकारी उपाध्यक्ष रितेश राज सक्सेना ने जारी किया। यह पहल दिल्ली मेट्रो के यात्रियों में नकदहीन लेन-देन को बढ़ावा देने के डिजिटल अभियान में समर्थन देने के लिए इस तरह के कार्ण को लाया गया है।
दिल्ली के लोगों के लिए विशेष रूप से तैयार इस कार्ड से यात्री समय-समय पर छूट और विशेष ऑफर भी मिलता रहेगा। बहरहाल इस कार्ण को आसानी से आप खूद टॉप अप कर सकेंगे। यात्री मेट्रो के लिए इंडसइंड बैंक के किसी एटीएम से उसे रिचार्ज कर सकेंगे।
आपको बता दें कि इससे पहले, दिल्ली सरकार की तरफ से नए साल के मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पब्लिक बसों और मेट्रो की सवारी के लिए एक कार्ड जारी किया, जो मेट्रो और बस दोनों में काम कर रहा है। इस कार्ड का इस्तेमाल अलग-अलग मार्गों पर चलने वाले 200 डीटीसी और 50 क्लस्टर बसों के अलावा मेट्रो में किया जा रहा है।
...