दिल्ली में आज से बढ़ा मेट्रो का किराया

Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 11:44 AM IST

दिल्ली में आज से बढ़ा मेट्रो का किराया

दिल्ली में आज से मेट्रो का सफ़र हुआ महंगा न्यूनतम किराया हुआ १० रुपए
Oct 10, 2017, 11:43 am ISTNationAazad Staff
Metro
  Metro

दिल्ली में एक बार फिर से मेट्रो का किराया बढ़ गया है.अब आपको मेट्रो में सफर करने के लिए  अपनी जेब और ढ़ीली करनी पड़ेगी। दिल्ली में लगातार किराये में इजाफा होने के कारण कई लोगो ने इसका विरोध भी जताया है. मंगलवार से मेट्रो के किराये में २० से १० फीसदी की बढ़ोतरी कर दी गई  है. दिल्ली में मेट्रो का न्यूनतम किराया १० रूपऐ है वही अधिकत्म किराया ६० रुपऐ  तक कर दिया गया है।

दिल्ली में किराया में बढ़ोतरी के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्ववीट कर सरकार का विरोद जताते हुए कहा है कि सरकार  को आम जनता का  खयाल रखना चाइये था।  

वही आम आदमी पार्टी से मनीष सिसोदिया ने भी सरकार का विरोध जताते हुए ट्वीट कर कहा है कि दिल्ली सरकार के पांच सदस्यों ने मेट्रो के किराये में बढ़ोतरी का विरोध किया लेकिन बीजेपी सरकार की  ११  सदस्यों की टीम दिल्ली में मेट्रो का किराया बढ़ने पर अडी रही।  

...

Featured Videos!