Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 01:32 PM IST
दिल्ली में नगर निगम (एमसीडी) के कर्मचारी ने आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर एकजुट हो कर उग्र प्रदर्शन किया। नगर निगम (एमसीडी) के कर्मचारी ये प्रदर्शन बकाये वेतन के भुगतान, नौकरी पक्की की जाने जैसी विभिन्न मांगो को लेकर कर रहे है।
बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा मांगों पर ध्यान न दिए जाने के कारण एमसीडी कर्मचारी हाथों में कूड़ा लेकर उनके घर पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली के पूर्वी इलाके में 23 दिनों से कर्मचारी कूड़ा नहीं उठा रहे हैं जिससे दिल्ली में जगह जगह कूड़े के ढेर लग गए हैं और लोगों को इसकी वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कूड़ा न उठने की वजह से पूर्वी दिल्ली के ज़्यादातर इलाक़ों में कूड़े का अंबार लग गया है। लोग परेशान हैं लेकिन उनकी परेशानी हल करने वाला भी कोई नहीं है। कई इलाकों में नालियां जाम हो गई हैं परेशान लोग अब कूड़ा जलाने लगे हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली सरकार ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय को बताया कि वह अगले दो दिन में स्थानीय निकायों को 500 करोड़ रुपये की राशि जारी करेगी इससे पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के कारण उपजे संकट से निपटने में मदद मिलेगी।
सफाई कर्मचारियों की मांगे-
सफाई कर्मचारी की नौकरी पक्की की जाए
सैलरी नियमित रूप से दी जाए
फंड की कमी को पूरा किया जाए, आदि