राजधानी दिल्ली में 3 बहनों की भूख से मौत, मजिस्ट्रेट ने दिए जांच के आदेश

Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 01:02 PM IST

राजधानी दिल्ली में 3 बहनों की भूख से मौत, मजिस्ट्रेट ने दिए जांच के आदेश

बच्चियों की मौत की वजह भूख और कुपोषण बताई जा रही है
Jul 26, 2018, 11:33 am ISTNationAazad Staff
Court
  Court

राजधानी दिल्ली के मंडावली इलाके में एक ही परिवार की तीन बच्चियों की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इन बच्चियों की मौत को लेकर ये आशंका जताई जा रही है कि तीनों बहनों की मौत भूख की वजह से हुई है। इस घटना के बाद दिल्ली सरकार ने मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर पड़ोसी जब उनके घर पहुंचे तो लड़कियां बेहोश थीं, जबकि घर में मौजूद उनकी मां को इसकी कोई जानकारी नहीं थी। पड़ोसी के सहयोग से उन्हें किसी तरह लालबहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बच्चियों का पिता भी मंगलवार की सुबह से लापता है। उसके बारे में बताया जा रहा है कि आर्थिक तंगी की वजह से वह घर से काम ढूंढने के लिए निकला था। जबकि मां मानसिक रूप से बीमार बताई जा रही है।

पुलिस ने तीनों बच्चियों के शव का पोस्टमार्टम कराया तो अबी तक ये बात सामने आई है कि इन तीनों बच्यियों के पेट में अन का एक दाना तक नही था। डॉक्टरों ने आशंका जताई है कि तीनों बच्चों की मौत की वजह कुपोषण और भुखमरी हो सकती है।

...

Featured Videos!