दिल्ली में 38वें ट्रेड फेयर की शुरुआत, जानें क्या है एंट्री टिकट की कीमत

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 10:27 PM IST

दिल्ली में 38वें ट्रेड फेयर की शुरुआत, जानें क्या है एंट्री टिकट की कीमत

38वें ट्रेड फेयर की थीम महात्मा गांधी से प्रेरित है और इस बार मेले की थीम 'रूरल एंटरप्राइज इन इंडिया' रखी गई है। ट्रेड फेयर में भारत का पार्टनर कंट्री अफगानिस्तान और फोकस कंट्री नेपाल है जबकि फोकस राज्य झारखंड को बनाया गया है।
Nov 15, 2018, 1:29 pm ISTNationAazad Staff
International Trade Fair
  International Trade Fair

दिल्ली के प्रगति मैदान में  सबसे चर्चित ट्रेड फेयर की शुरुआत हो चुकी है। हालांकि प्रगति मैदान के नवीनीकरण कार्य के कारण इस वर्ष यह मेला काफी छोटे स्तर पर आयोजित किया गया है। इस बार मेले में केवल 800 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं, जबकि इससे पहले हर साल मेले में 5000-6500 प्रतिभागी होते थे। भीड़ को देखते हुए यहां रोजना 25 हजार लोगों को  ही एंट्री दी जाएंगी।

इस बार ट्रेड फेयर में 16 देश हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें अफगानिस्तान, नेपाल, चीन, हॉन्गकॉन्ग, किर्गिस्तान, ईरान, म्यांमार, नीदरलैंड, साउथ अफ्रीका, साउथ कोरिया, थाईलैंड, टर्की, ट्यूनिशिया, वियतनाम और यूएई शामिल हैं। वहीं पाकिस्तान को पिछले साल की तरह इस साल भी ट्रेड फेयर में शामिल नहीं किया गया है।

38वां ट्रेड फेयर 14 नवंबर को शुरू होकर 27 नंबर को ख़त्म होगा। शुरुआत के 4 दिन सिर्फ व्यापारियों के लिए तैय किए गए है। आम लोगों के लिए ट्रेड फेयर में एंट्री 18 नवंबर से होगी। आम जनता के लिए शनिवार, रविवार, सार्वजनिक अवकाश में प्रति वयस्क 120 रुपये और बच्चे का टिकट 60 रुपये होगा। जबकि वर्किंग डे में यह टिकट क्रमश: 60 और 40 रुपये होगा।

आईटीपीओ ने इस बार मेले में एंट्री के लिए भैरों मार्ग के करीब स्थित गेट नंबर - 1, मथुरा रोड स्थित गेट नंबर-8 और प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन के करीब स्थित गेट नंबर-10 से एंट्री दी जाएगी। प्रगती मैदान में एंट्री 9.30 बजे से सांय 7.30 बजे तक ही होगी।

...

Featured Videos!