Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 12:19 PM IST
दिल्ली पुलिस ने शालीमार बाग के मैक्स अस्पताल को नोटिस भेजा है। अस्पताल की तरफ से जिंदा बच्चे को मृत बताये जाने के बाद उन्हे परिजनों को सौपे जाने के बाद पुलिस ने नोटिस बेज कर जानकारी मांगी है। साथ ही मैक्स प्रशासन से जांच में शामिल होन को भी कहा है। पुलिस के अनुसार तीन दिन का समय दिया गया है। इसके अलावा पुरे घटना क्रम से जुड़े दस्तावेज व सीसीटीवी वीडियों रिकाडींग अस्पताल प्रशासन की मेडिकल रिपोर्ट भी मांगी है। इस नोटिस के तहत दो डॉक्टरों को अस्पताल से निकाल दिया है। इनमें डॉ. एपी मेहता और विशाल गुप्ता शामिल है।
गौरतलब है कि बीते 30 नवंबर की सुबह मैक्स अस्पताल में एक महिला ने जुड़वां बच्चों (एक लड़का और एक लड़की) को जन्म दिया था. बच्ची मृत ही पैदा हुई थी. अस्पताल ने बच्चे के माता-पिता को बताया कि दोनों बच्चे मृत पैदा हुए हैं और उन्हें दोनों बच्चे एक पोलि थिन बैग में सौंप दिए गए, लेकिन उनके अंतिम संस्कार से ठीक पहले परिवार ने पाया कि एक बच्चा जीवित है।
वहीं इस मामले में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को कहा था कि यदि अस्पताल को जांच में लापरवाही का दोषी पाया गया तो उसका लाइसेंस रद्द किया जा सकता है।
...