दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, याचिका दायर करने की तारीख से ही पत्नी को दिया जाएगा गुजारा भत्ता

Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 11:57 AM IST


दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, याचिका दायर करने की तारीख से ही पत्नी को दिया जाएगा गुजारा भत्ता

पति से अलग रह रही पत्नी को अब गुजारा भत्ता उस तारीख से दिया जाएगा जिस तारीख से पत्नी ने कोर्ट में पति के खिलाफ अर्जी दाखिल की है। दिल्ली हाई कोर्ट ने ये फैसला एक व्यक्ति की अर्जी खारिज करते हुए सुनाया है।
May 21, 2019, 2:33 pm ISTNationAazad Staff
Court
  Court

दिल्ली हाईकोर्ट ने पति से अलग रह रही महिला पर फैसला सुनाते हुए कहा कि पत्नी को गुजारा भत्ता जीवनयापन के लिए दिया जाता है। इसे तोहफे के तौर पर कतई नहीं देखा जाना चाहिए। इसके साथ ही कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि जिस तारीख से पत्नी ने अदालत में गुजारा भत्ता के लिए अर्जी दाखिल की है उसी तारीख से उसको गुजारा भत्ता देना होगा।

हाईकोर्ट ने ये बात सोमवार को एक व्यक्ति की याचिका खारिज करते हुए कही। याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट में निचली अदालत के उस फैसले को चुनौती दी जिसमें कहा गया कि अलग रह रही पत्नी को अर्जी दायर करने की तारीख से गुजारा भत्ता दिया जाए।

बता दें कि निचली अदालत ने पति को पत्नी की अर्जी दायर करने की तारीख मार्च २०१४  से गुजारा भत्ता के तौर पर ४०.०००  रुपये देने का आदेश दिया था। याचिकाकर्ता ने कहा था कि रकम का भुगतान करने की तारीख निचली अदालत के आदेश के दिन से हो न कि अर्जी दाखिल करने की तारीख से।

दिल्ली हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा, केस के बाद जब निचली अदालत इस निष्कर्ष पर पहुंची कि पत्नी गुजारा भत्ता की हकदार है तो इसके लिए राशि का आकलन अर्जी दाखिल करने की तारीख से होगा न कि फैसले की तारीख से।

...

Featured Videos!