delhi-haryana/rambilas sharma says ryan international school recognition

Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 05:55 PM IST

रायन स्कूल में घटित हुए हादसे को लेकर सरकार का आया बड़ा बयान

स्‍कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि गुरुग्राम के भोडसी में स्थित रायन स्‍कूल की मान्‍यता रद्द की जा सकती है।
Sep 9, 2017, 3:11 pm ISTNationAazad Staff
Ryan International School
  Ryan International School

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में रायन स्कूल में एक बच्चे को टॉयलेट में ही मार दिया गया और किसी को पता भी नहीं चला। यह कैसा स्कूल है, जब पुलिस ने इसकी छानबीन की तो उन्हें पता चला कि बस कंडक्टर ने एक ७ साल के बच्चे को टॉयलेट में गले पर चाकू मार कर मार दिया। वह इस बच्चे के साथ दुष्कर्म करना चाहता था, जब बच्चे ने चिल्लाना शुरु किया तो उसने बच्चे को चाकू से उसका गला काट दिया। फिलहाल बस कंडक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। परंतु लोगों की नाराजगी स्कूल प्रबंधक को लेकर खत्म नहीं हुई है और उनका गुस्सा बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। 

इस पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने एक बड़ी बात कही है, उन्होंने कहा है कि गुरुग्राम के इस रॉयन स्कूल की मान्यता को वह रद्द कर देंगे। साथ में उन्होंने यह भी बोला है कि जिस तरह का दुष्कर्म उस बस कंडक्टर ने किया है। उसके साथ किसी भी तरह की रहम नहीं बक्शी जाएगी। उसे सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। बच्चे के अभिभावकों का गुस्सा सातवें आसमान पर है।

...

Featured Videos!