Thursday, Mar 13, 2025 | Last Update : 02:01 AM IST
राम रहीम को उनके १५ साल से चल रहे रेप केस मामले में २८ अगस्त को २० साल की सजा सुना दी गई है और जब से वह जेल गए हैं, तब से रोजाना कोई ना कोई नए खुलासे उनको और उनकी मुंह बोली बेटी को लेकर हो रहे हैं। सीबीआई उनके पीछे हाथ धो कर पड़ गई है। उनके हर राज जनता के सामने ला रहे हैं और उन्हें बता रही है कि इन ढोंगी बाबाओं से बचकर रहो। फिलहाल एक जांच के अनुसार बाबा राम रहीम के आश्रम पर जब रेड़ पड़ी तो दुनिया भर की चीजें बरामद हुई। आइए जानते हैं वह कौन-कौन सी चीजें थी।
रेप के दोषी करार दिए गए गुरमीत राम रहीम के डेरे में शुक्रवार सुबह ९ बजे शुरू हुआ सर्च ऑपरेशन शाम ६.३०बजे खत्म हुआ.पहले दिन का सर्च ऑपरेशन ९.३०घंटे चला. बलात्कारी गुरमीत राम रहीम के सिरसा में ७०० एकड़ में फैले डेरे में ये तलाशी अभियान पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के निर्देश पर हो रहा है। १० जेसीबी, ३६ ट्रैक्टर ट्रॉफी, ६० कैमरे, ६० टीमें और ६ हज़ार जवानों की मदद ली गई। राम रहीम के डेरे में महल है, गुफ़ा है, सेवेन वंडर्स हैं, सिनेमाघर है, बिना नंबर वाली करोड़ों की कार है। और भी बहुत कुछ है. रेड शुरू हुई है तो बात अब दूर तलक जाएग। इस रास महल में छुपा हर राज़ फ़ाश होगा। हर मिस्ट्री बेनक़ाब होगी, और ख़ुद को बाबा कहने वाले गुरमीत राम रहीम की तमाम करतूतें बेपर्दा होंगी। इसकी शुरुआत हो चुकी है।
...