Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 09:08 AM IST
दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने मंगलवार को विधानसभा में वित्त वर्ष २०१९ -२० के लिये ६० हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया। राज्य सरकार ने दावा किया कि यह बजट २०१४ -२०१५ में पेश बजट का दो गुणा है।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बजट की शुरुआत वायुसेना के लिए तालियां बजा कर की। इसके बाद विधानसभा सदस्यों ने खड़े होकर वायु सेना को बधाई दी। दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायकों ने इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए। गौरतलब है कि आज भारतीय वायुसेना ने पुलवामा हमले का आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
सिसोदिया ने कहा कि वित्त वर्ष २०१९-२०२० के लिये अनुमानित ६० हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया है जो २०१४ २०१५ के बजट की तुलना में दो गुणा है। वित्त वर्ष २०१८ -२०१९ के लिये ५३ हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया था।
मनीष सिसोदिया ने बजट पेश करने के दौरान स्कूली बच्चों के लिए बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा कि १० वीं में ८० फीसद मार्क्स लाने वाले छात्रों को कंप्यूटर टेबलेट दिया जाएगा। इसके साथ ही ४० हजार बच्चों को अंग्रेजी में बात करने की दाक्षता दी जाएगी। इस बार शिक्षा का बजट २६ फीसद रहेगा। वहीं इस बजट में मोहल्ले की साफ सफाई के लिए ३७५ करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है।
इसके साथ ही दिव्यांग लड़कियों की शादी में मदद करने का भी दिल्ली सरकार ने ऐलान किया है। वकीलों के कल्याण के लिए ५० करोड़ का प्रावधान किया गया है। सस्ते राशन की डोर स्टेप डिलीवरी के लिए राशन दुकानदारों का मार्जन ७० से २०० फीसद किया गया।
...