Tuesday, Mar 11, 2025 | Last Update : 03:52 AM IST
राजधानी में लगातार प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए राष्ट्रीय हरित अधिकरण में सुनवाई का सिलसिला जारी है। प्रदूषण को लेकर आज NGT में सुनवाई होनी है। आर्ड ईवेन योजन को लेकर दिल्ली सरकार ने एक बार फिर से याचिका दायर की है।
इस याचिका के तहत पड़ोसी राज्यों यूपी और हरियाणा में भी ऑड-ईवेन फॉर्मूला लागू करने की मांग की गई है। गौरतलब हाै कि NGT ने ऑड ईवेन योजना के तहत दो पहिया वाहनों और महिला चालको की याचिका को ठुकरा दिया था। लेकिन दिल्ली सरकार इस मामले में महिलाओं व दो पहियां वाहनों के लिए राहत लेने के लिए लगातार तीसरी बार NGT पहुंच गई है। गौरतलब है कि NGT ने ऑड ईवन फार्मूले को राजधानी में 13 नवंबर (सोमवार) से लागू किया है।
बहरहाल देखना ये है कि दिल्ली सरकार को ऑड-ईवन शर्तों के साथ लागू करने के बाद क्या एनजीटी और राज्यों को ऑड-इवन लागू करने का आदेश देती है या नही , ये बड़ा सवाल है?
...