मानहानि मामला: सीएम अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को मिली जमानत

Wednesday, Dec 25, 2024 | Last Update : 01:18 AM IST

मानहानि मामला: सीएम अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को मिली जमानत

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दाखिल मानहानि के मामले में कोर्ट से जमानत मिल गई है। कोर्ट ने केजरीवाल और सिसोदिया को १०-१० हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी। अब इस मामले में २५ जुलाई को सुनवाई होगी। 
Jul 16, 2019, 10:53 am ISTNationAazad Staff
Arvind Kejriwal
  Arvind Kejriwal

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को मानहानि के दो मामलों में जमानत मिल गई है। दोनों को  १०-१० हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी गई है। इस मामले की अगली सुनवाई २५ जुलाई को होगी।

बता दें, केजरीवाल और सिसोदिया पर भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता और राजीव बब्बर ने मानहानि का मुकदमा दायर किया था। इन दोनों मामलों की सुनवाई के लिए केजरीवाल और सिसोदिया आज यानी मंगलवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए।

अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर ये है आरोप -

अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता पर आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल की हत्या की साजिश रचने में शामिल होने का आरोप लगाया था। इस पर विजेंद्र गुप्ता ने दोनों को एक सप्ताह पहले कानूनी नोटिस भेज कर माफी मांगने को कहा था। ऐसे नहीं करने पर उन्होंने मानहानि केस दायर कर दिया।

...

Featured Videos!