Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 09:39 PM IST
दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ सीएम केजरीवाल के घर हुई बदसलूकी मामले में दिल्ली पुलिस ने अरविंद केजरीवाल को 18 मई को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है। इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा कि शुक्रवार (18 मई को) सीएम की सहूलियत के हिसाब से वह जहां भी कहेंगे पुलिस वहां जाकर उनसे पूछताछ करेगी।
जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश 19 फरवरी की देर रात एक बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री केजरीवाल के निवास स्थान पर गए थे। जहां आप के विधायकों पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया था। और इस बात की पुष्ठी मेडिकल रिपोर्ट में भी की गई थी। इस घटना को केजरीवाल के सलाहकार वीके जैन ने भी पुलिस के सामने स्वीकारा किया था।
इस मामले में आप विधायक अमानतुल्ला खान और प्रकाश जारवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था जिसके बाद दोनों के खिलाफ मामला कोर्ट में है और दोनों विधायक तिहाड़ जेल बंद है।
...