दिल्ली में तीन मंजिला इमारत गिरने से दो बच्चों समेत पांच की मौत

Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 09:14 PM IST


दिल्ली में तीन मंजिला इमारत गिरने से दो बच्चों समेत पांच की मौत

तीन मंजिला इस इमारत को एमसीडी ने पहले ही असुरक्षित घोषित कर रखा था। इसके बावजूद लोग यहां किराए पर रह रहे थे। अगर एजेंसियां और मकान मालिक सचेत होते तो हादसा टाला जा सकता था।
Sep 26, 2018, 2:40 pm ISTNationAazad Staff
Building Collapses
  Building Collapses

दिल्ली के अशोक विहार फेज तीन इलाके में तीन मंजिला इमारत गिरने से दो बच्चों समेत पांच की मौत हो गई है। बचाव टीम अब तक दस लोगों को मलबे से बाहर निकाल चुकी है। वहीं इस हादसे में पांच लोग घायल बताए जा रहे है जबकि  तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।

हालांकि अब भी इस इमारत में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। घटनास्थल पर पुलिस, अग्निशमन विभाग और आपदा प्रबंधन की टीम राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

बता दें कि ये इमारत सालों पुरानी और जर्जर हालत में थी। इसके बावजूद भी इस इमारत में कुछ परिवार रह रहे थे। बुधवार सुबह इमारत अचानक भरभरा कर गिर गई। इससे बिल्डिंग में रह रहे लोगों को निकलने का मौका तक नहीं मिला।

गौरतलब है कि हाल ही में दिल्ली से सटे गाजियाबाद में लोनी इलाके के विजय विहार कॉलोनी में बारिश के कारण दो मंजिला इमारत गिर गई थी। इस हादसे में 1 महिला की जान चली गई थी।

...

Featured Videos!