दिल्ली एयरपोर्ट पर बढ़ाई गई सुरक्षा, अब घरेलू उड़ान के लिए ३ घंटे पहले होगा पहुंचना

Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 05:42 AM IST

दिल्ली एयरपोर्ट पर बढ़ाई गई सुरक्षा, अब घरेलू उड़ान के लिए ३ घंटे पहले होगा पहुंचना

१५ अगस्त से पहले एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। इसके तहत अब घरेलू उड़ान के लिए यात्रियों को एयरपोर्ट पर ३ घंटे पहले पहुंचना होगा वहीं अंतराष्ट्रिय एयरपोर्ट के लिए ४ घंटे पहले पहुंचना जरुरी होगा। ये नियम १० अगस्त से ३० अगस्त तक लागू रहेगा।
Aug 8, 2019, 11:53 am ISTNationAazad Staff
Delhi Airport
  Delhi Airport

जम्मू-कश्मीर से धारा ३७० हटने के बाद से दिल्ली में हाईअलर्ट जारी किया गया है। आतंकी हमलों की आशंका को ध्यान में रखते हुए सभी एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) ने सभी एयरलाइंस और एयरपोर्ट के प्रबंधन को कहा है कि अब घरेलू उड़ानों के लिए यात्रियों को ३ घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा। वहीं अंतरराष्ट्रीय उड़ान लेने वाले यात्रियों को ४ घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंच जाना होगा।

स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा के मद्देनजर ये नियम १० अगस्त से ३० अगस्त तक लागू रहेगा। बता दें कि सामान्य स्थिति में घरेलू उड़ानों के लिए २ घंटे और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से ३ घंटे पहले एयरपोर्ट जाना होता था। इतना नहीं, ३० अगस्त तक एयरपोर्ट पर विजिटर पास पर भी रोक लगा दी गई है। विजिटर्स को १० अगस्त से ३० अगस्त तक एंट्री नहीं दी जाएगी।

वहीं सुरक्षा के लिहाज से भी यात्रियों के साथ साथ पायलट, क्रू स्टाफ, ग्राउंड स्टाफ समेत एयरपोर्ट के सभी कर्मचारियों की जांच की जाएगी। बी.सी.ए.एस ने कहा है कि जो भी ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में शराब पिया हुआ पकड़ा जाएगा, उसके खिलाफ तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अगर वह पायलट हुआ तो उसका लाइसेंस भी रद्द हो सकता है। नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने हवाई अड्डों को यह भी निर्देश दिया है कि एयरपोर्ट पर ड्रोन, मॉडल और माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट पर निगरानी रखें।  

सभी एयरपोर्ट क्विक रिएक्शन टीम को तैनात रखें। इसके अलावा दिल्ली एयरपोर्ट के पार्किंग एरिया के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि यह सारे नियम तब तक लागू रहेंगे, जब तक ब्यूरो अगला आदेश न दे।

...

Featured Videos!