Saturday, Nov 23, 2024 | Last Update : 10:45 AM IST
कांग्रेस के नए अध्यक्ष को लेकर लंबे समय से चल रही असमंजस के बीच की स्थिति आज लगभग खत्म हो सकती है। कांग्रेस के नए अध्यक्ष का चयन आज किया जा सकता है। “कांग्रेस कार्यसमिति की शनिवार को बैठक होनी है। सूत्रों की माने तो इस बैठक में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव और सभी सांसद हिस्सा लेंगे।
आज होने वाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) में साफ हो सकता है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद का दावेदार कौन होगा। बता दें कि अध्यक्ष पद की रेस में सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम भी आ चुका है। वहीं सोनिया गांधी के आवास पर मुलाकात के बाद सूत्रों का कहना है कि मुकुल वासनिक अध्यक्ष पद के दावेदारों में सबसे आगे हैं।
गौरतलब है कि कांग्रेस के १३४ सालों के इतिहास में ज्यादातर समय गांधी-नेहरू परिवार के सदस्य ही पार्टी के प्रमुख रहे हैं। आपको बता दें कि लोकसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसकी जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। जानकारी के मुताबिक शनिवार को होने वाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में दो दशकों में पहली बार गांधी परिवार से बाहर के किसी शख़्स को पार्टी की कमान मिल सकती है।
...