संसद हमले की 17वीं बरसी पर पीएम मोदी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 03:49 AM IST

संसद हमले की 17वीं बरसी पर पीएम मोदी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2001 में संसद पर हुए हमले में मारे गये लोगों को गुरुवार को श्रद्धांजलि दी और उनकी वीरता को सलाम करते हुए कहा कि उनकी बहादुरी लोगों को प्रेरणा देती है।
Dec 13, 2018, 12:14 pm ISTNationAazad Staff
PM Modi
  PM Modi

13 दिसंबर 2001 को संसद भवन पर हुए आतंकी हमले की देश आज 17वीं बरसी मना रहा है। इस हमले में संसद भवन में तैनात गार्ड, दिल्ली पुलिस के जवानों समेत 9 लोग शहीद हो गए थे। पीएम मोदी सहित भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, लाल कृष्ण आडवाणी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरुण जेटली, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद समेत सभी पार्टी के सांसदों और नेताओं ने श्रद्धांजलि दी। आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के चित्रों को फूल मालाओं से सजाया गया है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्विटर कर भी सुरक्षा कर्मियों के साहस को याद किया। उन्होंने कहा कि हम उन लोगों की बहादुरी को सलाम करते हैं, जिन्होंने 2001 में इसी दिन हमारे संसद पर हुए नृशंस हमले के दौरान शहीद हो गये थे। उनकी हिम्मत और वीरता हर भारतीय को प्रेरित करती है।

13 दिसंबर, 2001 को पांच बंदूकधारियों ने संसद परिसर पर हमला कर वहां अंधाधुंध गोलियां बरसायीं थीं। बता दें कि  उस समय शीत कालीन सत्र चल रहा था। इस हमले में दिल्ली पुलिस के पांच कर्मियों, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक महिला अधिकारी, संसद भवन के दो वॉच और वार्ड कर्मचारी, एक माली और एक कैमरामैन की मौत हो गई थी।

...

Featured Videos!