Sunday, Dec 29, 2024 | Last Update : 04:07 PM IST
ओडिशा में तीन मई को आए चक्रवाती तूफान फानी के कारण राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर ६४ हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक साइक्लोन सिचुएशन में कहा गया है कि बुरी तरह प्रभावित पुरी जिले में मरने वालों की संख्या ३९ दर्ज की गई है। जबकि ९ लोगों की मौत खुर्धा और ६ की मौत कटक में हुई हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि चार लोगों की मौत मयूरभंज जिले में और तीन-तीन मौतें जाजपुर और केंद्रापाड़ा में हुई है।
मई के शुरुआती सप्ताह में आए फानी के चपेट में १४ जिले आए जिनमें १.६४ करोड़ लोग प्रभावित बताए जा रहे है। इस आपदा में आए कई परिवार को अपने घर परिवार से दूर होना पड़ा है। वहीं तूफानी कहर के कारण जिन परिवारों के मकान तूफान के कारण पूरी तरह या पर्याप्त रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, उनके लिए स्थायी मकानों की मंजूरी ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दी है। बता दें कि मकानों के नुकसान के आकलन का काम १५ मई से शुरू होगा है और एक सप्ताह के अंदर पूरा हो जाएगा।
तीन मई को चक्रवाती तूफान फानी ने ओडिशा में तबाही मचा दी थी। यहां २४० किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ हवाएं चल रही थी साथ ही तेज बारिश भी हो रही थी। इस आपदा में घायलों की संख्या २४१ बताई गई है।
...