Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 04:15 PM IST
मुंबई बम धमाकों के आरोपी दाऊद इब्राहिम के करीबी फारुक टकला को दुबई में गिरफ्तार कर लिया गया । हालांकि कि उसे अब मुंबई लाया जा चुका है। फारुक टकला को मुंबई में टाडा कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा। बता दें कि फारुक टकला 1993 में मुंबई में हुए बम धमाकों के बाद ही देश से फरार हो गया था। उसके खिलाफ 1995 में रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था। बता दें कि फारुक को गुरुवार सुबह एयर इंडिया की फ्लाइट से मुंबई लाया गया।
नसीपी नेता और सीनियर वकील माजिद मेमन ने कहा, 'टकला का भारत लाया जाना इस बात को दिखाता है कि वह भी ट्रायल चाहता है। शुरुआत में उसकी कस्टडी मांगी जाएगी। साथ ही उसे जमानत मिलने को तो कोई सवाल ही नहीं उठता।
उसके खिलाफ 1995 में रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। बता दें कि फारुक टकला के खिलाफ हत्या, फिरौती और आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है।
...