इंस्पायर अवार्ड में आवेदन करने के लिए तारीख बढ़ाई गई

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 05:45 AM IST

इंस्पायर अवार्ड में आवेदन करने के लिए तारीख बढ़ाई गई

छठी से दसवीं कक्षा के विद्यार्थी ले सकते है हिस्सा
Aug 7, 2018, 2:40 pm ISTNationAazad Staff
Inspire Award
  Inspire Award

इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत अब 10,000 रुपये पुरस्कार प्रोत्साहन राशि मिलेगी। भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी की है। वहीं शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिए पंजीकरण करने की आखिरी तिथि को बढ़ा दिया है। इसकी तारीख को 31 जुलाई से बढ़ा कर 31 अगस्त तक कर दिया गया है। अब स्टूडेंट्स 31 अगस्त तक अपने इनोवेटिव आईडिया के साथ अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है।

इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत विद्यार्थी विज्ञान व तकनीक का प्रयोग कर सामाजिक विकास के क्षेत्र में समस्याओं का समाधान करने वाले नवाचारी प्रोजेक्ट तैयार करते हैं। यह प्रोजेक्ट स्कूल स्तर पर तैयार किए जाते हैं। इसके बाद प्रोजेक्ट की खंड, जिला व प्रदेश स्तर पर प्रदर्शनी लगाई जाती है। बेहतरीन प्रोजेक्ट को राष्ट्रस्तर की प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी के लिए भी चयनित किया जाता है।प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए पहले सरकार की ओर से प्रति विद्यार्थी पांच हजार रुपये दिए जाते थे। कुछ माह पहले सरकार ने इसमें बढ़ोतरी करते हुए पुरस्कार प्रोत्साहन राशी 10 हजार रुपये कर दी है।

सभी सरकारी व निजी स्कूलों के छठी से दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थी 31 अगस्त ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आयु सीमा 10-15 वर्ष निर्धारित की गई है। विज्ञान विषय में उत्कृष्ट विद्यार्थी ही इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए पात्र होंगे।

...

Featured Videos!