Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 12:10 PM IST
लाखों सिलेब्रिटीज और प्रभावशाली व्यक्तियों का पर्सनल डेटा इंस्टाग्राम के जरिए लिक होने की खबर सामने आई है। मुंबई की सोशल मीडिया मार्केटिंग फर्म चैटरबॉक्स ने इस डेटाबेस को ट्रेस किया है। इस डेटाबेस में ४.९ करोड़ हाई-प्रोफाइल लोगों के पर्सनल रेकॉर्ड हैं, इनमें जाने-माने फूड ब्लॉगर, मशहूर हस्तियां और सोशल मीडिया के प्रभावशाली लोग शामिल हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक लोगों का डेटा लीकेंज में फॉलोवर्स की संख्या, बायो, पब्लिक डेटा, प्रोफाइल पिक्चर, लोकशन और पर्सनल कॉन्टैक्ट भी शामिल हैं। लेकिन जैसे ही ऐसा करने वाली फर्म चार्टबाक्स के बारे में टेकक्रंच ने रिपोर्ट छापी, इसके तुरंत बाद ही डेटाबेस को ऑफलाइन कर लिया गया है।
बता दें कि सबसे पहले सिक्युरिटी रिसर्चर अनुराग सेन को इसकी जानकारी मिली थी, जिसके बाद उन्होंने टेकक्रंच को अलर्ट किया था। यूजर्स के डेटा को एक्सपोज करने वाली चैटरबॉक्स अपने अकाउंट पर स्पॉन्सर्ड कंटेंट को पोस्ट करने के लिए इस्टा इनफ्लुएंशसर्स को पैसे देती है। डेटा लीक की यह खबर आने के बाद, इंस्टाग्राम के मालिकाना हक वाली कंपनी फेसबुक ने कहा कि वह इस मामले की जांच कर रही है।
...