Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 01:09 PM IST
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने पुलिस पर हमला कर दिया है, जिसमें पुलिस पार्टी के साथ जा रहे दूरदर्शन के कैमरामैन सहित चार लोगों की मौत हो गई है। नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर घात लगाकर हमला किया। इस दौरान सुरक्षा बलों और नक्सलियों में मुठभेड़ भी हुई है। शहीद हुए दो सुरक्षा कर्मियों में एक एएसआई और एक जवान थे। घायल हुए दो जवानों का नाम जवान विष्णु नेताम और राकेश कौशल है। इनके अलावा एक मीडिया कर्मी अस्पताल में मौत हो गई । बता दें कि कैमरामैन का नाम अच्युतानंद साहू है। वहीं इस हमले में अन्य घायल बताए जा रहे हैं।
बता दें कि ये हमला नीलावाया के जंगलों में हुआ जो अरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। इस हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने हमले में पुलिस के दो जवानों और दूरदर्शन नई दिल्ली के एक कैमरामेन की शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि शहीद जवान और कैमरामेन निर्वाचन जैसे राष्ट्रीय कार्य के लिए अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे थे। उन पर हमला करके नक्सलियों ने देश के लोकतंत्र पर हमला किया है, जो निंदनीय है।
...