Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 08:29 PM IST
अयोध्या मामले को लेकर विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाले भाजपा सांसद साक्षी महाराज की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। जानकारी के मुताबिक साक्षी महराज को शनिवार को आईएसडी कॉल के जरीए जान से मारने की धमकी दी गई है। फोन करने वाले ने खुद को डी कंपनी का आदमी बताया है और कहा कि उसे बम से उड़ा दिया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फोन करने वाले शख्स ने अपना नाम अली अजलौनी बताया। उनसे कहा गया कि राम मंदिर को लेकर जो बयानबाजी वह दे रहे हैं, उसे तुरंत बंद कर दें नहीं तो उन्हें बम से उड़ा दिया जाएगा।
हालांकि साक्षी महाराज का कहना है कि इस तरह की धमकी दो दिनों से मिल रही थी लेकिन अभी कोई नाम नहीं बता रहा था, लेकिन इस बार फोन करने वाले ने अपना नाम भी बताया और खुद को डी कंपनी का आदमी भी बताया है।
गौरतलब हो कि साक्षी ने हाल ही में अपने बयान में कहा था कि जमा मस्जिद तोड़ों, अगर सीढ़ियों में मंदिर की मूर्तियां न निकले तो मुझे फांसी पर चढ़ा देना। माना जा रहा है कि इसी बयान के चलते उन्हें धमकी मिली है। दरअसल, साक्षी महाराज सांसद बनने से पहले से मंदिर आंदोलन से जुड़े हैं और कहते है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बने और वह बनकर रहेगा।
...