Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 09:29 PM IST
पिछले कई दिनों से मौसम के बदलते रुख को देखते हुए कई राज्यों में धूल भरी आधी और बारिश के कारण कई लोगों की जान चली गई। इसके साथ ही कई जानमान का भी नुक्सान हुआ। मौसम विभाग ने आज चक्रवाती तूफान ‘सागर’ के संबंध में लक्षद्वीप के अलावा पांच राज्यों तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, गोवा और महाराष्ट्र में आज अलर्ट जारी किया है।इन राज्यों में तेज आधी-तूफान के साथ भारी बारीश की संभावना जताई है।
चक्रवाती तूफान यमन के अदन शहर से करीब 390 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में और सोकोत्रा द्वीप समूह से 560 किलोमीटर पश्चिमी-उत्तर पश्चिम में अदन की खाड़ी के ऊपर केंद्रित है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 12 घंटों में इसके थोड़ा मजबूत होने और फिर पश्चिमी-दक्षिण पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना जाताई गई है। मौसम विभाग ने दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाबा और राजस्थान समेत बीस राज्यों में दो दिन तक तेज आंधी का अलर्ट जारी किया है। आपको बता दें कि बीते 15 दिनों में भारत के कई राज्यो में आए भयंकर तूफान से जानमाल का भारी नुकसान हुआ है।
...